झारखंड

गिरफ्तारी के बाद IAS पूजा सिंघल को झारखंड सरकार ने किया निलंबित

Arun Mishra
12 May 2022 2:33 PM IST
गिरफ्तारी के बाद IAS पूजा सिंघल को झारखंड सरकार ने किया निलंबित
x
होटवार जेल में बंद आईएएस पूजा सिंघल की पांच दिनों का रिमांड आज से शुरू हो रहा है.

गिरफ्तारी के बाद IAS पूजा सिंघल तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है. कार्मिक विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार निलंबन अवधि तक जीवन निर्वाह भत्ता आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को मिलता रहेगा.

बता दें कि होटवार जेल में बंद आईएएस पूजा सिंघल की पांच दिनों का रिमांड आज से शुरू हो रहा है. आज सिंघल को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय भेजा गया है. हालांकि उनकी की तबियत खराब होने की भी सूचना मिली है. उनका मेडिकल टीम जांच कर रही है.

आईएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद ईडी ने कोर्ट ने पेश किया. 8 मई को ईडी ने उसे पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया था. जिसकी अवधि आज समाप्त हो रही है. सुमन कुमार सिंह को मुख्य न्यायाधीश डॉ. रविरंजन एवं एसएन प्रसाद के कोर्ट में पेश किया गया. जहां सुनवाई हुई. ईडी ने कोर्ट से नौ दिनों के रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 4 दिनों का रिमांड दिया.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story