धनबाद में JMM नेता और पत्नी की बेरहमी से हत्या से सनसनी, घर में खून से सने मिले शव
धनबाद : झारखंड के धनबाद में स्थानीय झामुमो नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी की सुदामडीह थाना क्षेत्र में अपने घर पर लाश मिली है. नके शरीर पर गोली लगने और जख्म के निशान मिले हैं. घटना कल रात की है. दोनों का शव भौंरा के गौरखूंटी के घर में खून से सना हुआ मिला है. घटना की जानकारी लोगों को रविवार सुबह में हुई है. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी.
जानकारी के मुताबिक, शंकर रवानी और उनकी पत्नी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई. दोनों का शव भौंरा के गौरखूंटी के घर में खून से सना हुआ मिला है.इस मामले को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है. सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शूरू कर दी है.
घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा और चाकू बरामद किया है। आंगन में ही दोनों का शव पड़ा हुआ है. अपराधियों के साथ पति-पत्नी ने अपने आप को बचने की कोशिश भी की लेकिन अपराधियों ने घर के अंदर दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से हत्या कर दी.