दर्दनाक हादसा : पुल से बैराज में गिरी कार, हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
झारखंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार की सुबह एक कार के पुल से गिर जाने के कारण एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। देवघर के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब वाहन पुल से सिकटिया बैराज में गिर गया। डुंगडुंग ने कहा, कार के पुल से बैराज में गिरने की घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और चालक घायल हो गया है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान इंजीनियर मुकेश राय (30), उनकी पत्नी लवली कुमारी (27), उनके रिश्तेदार रोशन चौधरी (23) तथा एक लड़का और डेढ़ साल की लड़की के रूप में हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार देवघर के सारठ स्थित आसनसोल संकुल गांव से गिरिडीह जा रही थी। पुलिस ने कहा, 'हादसा तब हुआ जब परिवार का एक सदस्य, जो पेशे से इंजीनियर था, वाहन चलाते समय सेल्फी लेने लगा और वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।'