झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में होगी CBSE बोर्ड की पढ़ाई
झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को भी अब CBSE बोर्ड की सुविधाएं मिलेंगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को CBSE बोर्ड से एफिलेटेड करने का फैसला लिया है. अगले सत्र 2021-2022 से सभी डिवीजन के स्कूलों में CBSE बोर्ड की पढ़ाई होगी.
सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की बैठक बुलाई गई. अधिकारियों को निदेश देते हुए सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलनी चाहिए. सरकारी स्कूलों में वो सभी सुविधाएं होनी चाहिए जो एक प्राइवेट स्कूल में होती है.
हेमंत सोरेन ने बताया कि सरकारी स्कूलों के छात्रों को लैब प्रयोगशाला, लाइब्रेरी के साथ कैंपस ग्राउंड भी मिलेंगे. सीएम ने इसके लिए विभागीय सचिव राहुल शर्मा को युद्धस्तर पर काम करने के आदेश दिए हैं.
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कोरोना वायरस के इस दौर में ऑनलाइन बेहतर शिक्षा की भी सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए राज्य सरकार Digi School जैसे डिजिटल एप भी लांच करेगी. इससे 9वीं और 10वीं के बच्चे को काफी लाभ होगा.