झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 52 उम्मीदवारों की लिस्ट

DELHI: झारखंड लोकसभा चुनाव के लिए रविवार के भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की केंद्रीय कार्यलय में पीसी कर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. जेपी नड्डा ने बताया कि 10 सीटिंग एमएलए का टिकट काट दिया गया है.
देखें लिस्ट...
जमशेदपुर - रघुवर दास, चक्रधरपुर- लक्ष्मण गिलुआ, राजमहल- अनंत ओझा, बोरियो- सूर्या हासंदा, लि्टी पाड़ा- धन्याल किस्को, बराल- साईमन बोलटू, महेशपुर- मिस्त्री सोरेन, जामतारा- बिरेंद्र मंडल, दुमका- लुईस मरांडी, कोडरमा- निरा यादव, बरहाई - मनोज यादव, चतरा- जनार्दन पासवान, जमुआ- केदार हजारा, गिरिडीह- निर्भय शाह, सिंदरी- इंद्रजीत महतो, बहरागोड़ा-कुणाल षाड़ंगी, पोटका- मेनका श्रद्दा, ईचागढ़- साधुचरण महतो, मनोहरपुर- गुरूवरण महतो, रांची- सीपी सिंह,
Next Story