Archived

चारा घोटाला: आज 2 बजे के बाद होगा लालू यादव की सजा का ऐलान, जेल के बाहर लगी भीड़

Vikas Kumar
4 Jan 2018 12:26 PM IST
चारा घोटाला: आज 2 बजे के बाद होगा लालू यादव की सजा का ऐलान, जेल के बाहर लगी भीड़
x
चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, आरके राणा, जगदीश शर्मा समेत 16 आरोपियों की सजा पर आज दो बजे के बाद फैसला सुनाया जा सकता है

रांची : चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, आरके राणा, जगदीश शर्मा समेत 16 आरोपियों की सजा पर आज दो बजे के बाद फैसला सुनाया जा सकता है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में फैसला सुनाएगा।

कुछ ही देर में लालू जेल से कोर्ट के लिए निकलेंगे। रांची सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में शिवपाल सिंह की अदालत में आज सजा के बिंदुओं पर बहस होगी फिर सजा की अवधि का फैसला सुनाया जाएगा। कोर्ट के बाहर राजद समर्थकों की काफी भीड़ लगी हुई है।

आज लालू प्रसाद यादव ने जेल के भीतर सुबह-सुबह नहा धोकर दुर्गा चालीसा का पाठ किया। होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल के बाहर जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जेल के बाहर राजद के समर्थक और कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद हैं। सबने लालू के बरी होने के लिए मंदिरों में पूजा अर्चना की। समर्थकों के हाथ में तख्तियां और बैनर हैं, जिसपर लिखा है-तू भी लालू, मैं भी लालू, अब तो पूरा देश है लालू।

बता दें की लालू यादव के वकील चितरंजन प्रसाद ने लालू एवं अन्य सभी 15 अभियुक्तों की अदालत में उपस्थिति के बीच लालू प्रसाद यादव की अधिक उम्र एवं स्वास्थ्य का हवाला देकर उन्हें कम से कम सजा दिए जाने का अनुरोध किया।

दरअसल बुधवार को अदालत की कार्यवाही प्रारंभ होते ही रांची बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अदालत को सूचित किया कि उनके सहयोगी बिंदेश्वरी प्रसाद का निधन हो गया है लिहाजा दोपहर बाद वकील अदालती कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे। इसलिए अदालत ने इस मामले में गुरुवार को सुनवाई की बात कही थी।

इसके बाद बुधवार को लालू यादव समेत सभी अभियुक्तों को वापस न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया। आपको बता दें अदालत ने इन सभी को 23 दिसंबर को इस मामले में दोषी करार देते हुए बिरसा मुंडा जेल भेज दिया था।

Next Story