Archived

कोर्ट में लालू ने कहा- 'जेल में ठंडा बहुत लगता है', जज बोले- 'तबला बजाइए'

Vikas Kumar
5 Jan 2018 11:54 AM IST
कोर्ट में लालू ने कहा- जेल में ठंडा बहुत लगता है, जज बोले- तबला बजाइए
x
गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में कुछ ऐसे भी पल आए जब वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर हंसी दौर पड़ी। जब लालू यादव ने जज से कहा सर, जेल में ठंढा बहुत लगता है...

रांची : चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, आरके राणा, जगदीश शर्मा समेत 16 आरोपियों की सजा पर आज दोपहर बाद फैसला सुनाया जा सकता है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में फैसला सुनाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, संभावना इस बात की जताई जा रही है कि लालू की हाजिरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए होगी। उन्हें सजा भी इसी के जरिए सुनाई जाएगी। वहीं लालू यादव की सजा पर सुनवाई से पहले राबड़ी देवी के आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार के सभी लोगों की नजरें टीवी स्क्रीन पर टिकी हैं। लालू के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

इससे पहले गुरुवार को रांची सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने लालू प्रसाद यादव को सजा नहीं सुनाई और इसे शुक्रवार तक के लिए टाल दिया गया। वहीं, गुरुवार को इस दौरान कोर्ट रूम में कुछ ऐसे भी पल आए जब वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर हंसी दौर पड़ी।

गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट में कई ऐसे मौके आए जब सभी हंसने पर मजबूर हो गए। कोर्ट में मौजूद वकील के अनुसार, लालू यादव ने जज से कहा, 'सर, जेल में ठंडा बहुत लगता है।' इस पर जज ने कहा 'इसलिए तो आपको यहां अदालत बुलाया जाता है, ताकि आप लोगों से मुलाकात कर सकें। अगर आपको ठंड लगती है तो इसे दूर भगाने के लिए आप हारमोनियम या तबला बजाएं।'

सबकी नजरें आज (शुक्रवार) कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं। रांची सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में शिवपाल सिंह की अदालत में आज सजा के बिंदुओं पर बहस होगी फिर सजा की अवधि का फैसला सुनाया जाएगा। कोर्ट के बाहर राजद समर्थकों की काफी भीड़ लगी हुई है। होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल के बाहर जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

कोर्ट ने गुरुवार को अंग्रेजी के अक्षर A से K तक से शुरू होने वाले नाम के दोषियों की सजा पर सुनवाई की, जिसमें चार दोषियों की सजा पर सुनवाई हुई। L से Z तक के नाम वाले दोषियों की सजा पर आज सुनवाई हो सकती है। इस बात की संभावना भी जताई जा रही है कि आज सजा के ऐलान में देरी हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ऐलान सोमवार के लिए टल सकता है, क्योंकि शनिवार और रविवार को कोर्ट बंद रहेगा।

Next Story