
चारा घोटाला: लालू यादव की सजा पर आज होगी सुनवाई, वीडियो कॉफ्रेंसिंग से होगी पेशी

रांची : चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, आरके राणा, जगदीश शर्मा समेत 16 आरोपियों की सजा पर आज दोपहर बाद फैसला सुनाया जा सकता है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में फैसला सुनाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, संभावना इस बात की जताई जा रही है कि लालू की हाजिरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए होगी। उन्हें सजा भी इसी के जरिए सुनाई जाएगी। वहीं लालू यादव की सजा पर सुनवाई से पहले राबड़ी देवी के आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार के सभी लोगों की नजरें टीवी स्क्रीन पर टिकी हैं। लालू के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
सबकी नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं। रांची सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में शिवपाल सिंह की अदालत में आज सजा के बिंदुओं पर बहस होगी फिर सजा की अवधि का फैसला सुनाया जाएगा। कोर्ट के बाहर राजद समर्थकों की काफी भीड़ लगी हुई है। होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल के बाहर जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
कोर्ट ने गुरुवार को अंग्रेजी के अक्षर A से K तक से शुरू होने वाले नाम के दोषियों की सजा पर सुनवाई की, जिसमें चार दोषियों की सजा पर सुनवाई हुई। L से Z तक के नाम वाले दोषियों की सजा पर आज सुनवाई हो सकती है। इस बात की संभावना भी जताई जा रही है कि आज सजा के ऐलान में देरी हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ऐलान सोमवार के लिए टल सकता है, क्योंकि शनिवार और रविवार को कोर्ट बंद रहेगा।
वहीं लालू यादव के वकील चितरंजन प्रसाद ने लालू एवं अन्य सभी 15 अभियुक्तों की अदालत में उपस्थिति के बीच लालू प्रसाद यादव की अधिक उम्र एवं स्वास्थ्य का हवाला देकर उन्हें कम से कम सजा दिए जाने का अनुरोध किया। आपको बता दें अदालत ने बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में लालू यादव समेत 15 अभियुक्तों को 23 दिसंबर को इस मामले में दोषी करार देते हुए बिरसा मुंडा जेल भेज दिया था।