Archived
झारखंड के पाकुड़ में लगी चलती बस में आग, कई लोंगों के मरने की आशंका
शिव कुमार मिश्र
14 July 2018 2:29 PM IST
x
फ़ाइल फोटो
झारखंड के पाकुड़ में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के पैनम रोड पर पोखरिया गांव में एक प्राइवेट बस में आग लग गई. तुरंत ही आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि यात्रियों को बस से निकलने का मौका भी नहीं मिला.
बताया जा रहा है कि इस घटना में कई यात्री जिंदा जल गए हैं. हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी ने स्पष्ट नहीं बताया कि घटना में कितने यात्रियों के जलकर मरने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक घटना बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.
बता दें कि अभी बस जलने की बिहार में लगातार यह तीसरी घटना है. इससे पहले मुज्जफरपुर से दिल्ली जा रही बस भी जलकर राख हो गई. उसके कुछ समय पहले एक और दुर्घटना हो गई थी जिसमें चलती बस में बाजार में आग लगी थी.
शिव कुमार मिश्र
Next Story