रांची

IAS अविनाश कुमार ने भावुक होकर लिखा, 'मां अगले जन्म में फिर से अमिताभ पैदा करना

Shiv Kumar Mishra
26 March 2021 12:34 PM IST
IAS अविनाश कुमार ने भावुक होकर लिखा, मां अगले जन्म में फिर से अमिताभ पैदा करना
x

जबरन रिटायर किये गये उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अमिताभ ठाकुर के भाई आईएएस अविनाश कुमार ने गुरुवार को अपने फेसबुक वॉल पर एक मार्मिक कविता लिखी है। अपनी मां को समर्पित कविता में उन्होंने अपने बड़े भाई अमिताभ ठाकुर की खूबियों का बखान किया है और कहा- 'मां अगले जन्म में फिर अमिताभ पैदा करना।'

आईएएस अविनाश कुमार अभी झारखंड में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के रूप में पदस्थापित हैं। उन्होंने कविता के साथ अपनी मां और भाई अमिताभ ठाकुर की तस्वीर भी साझा की है। आईएएस अविनाश कुमार के इस पोस्ट के बाद लगातार कई प्रतिक्रियां आ रही है।

अमिताभ ठाकुर की ईमानदारी, सादगी की हुई तारीफ

वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार ने टिप्पणी की है कि- 'अमिताभ ठाकुर जी पर हमें गर्व हैं, उन्हें मेरा सलाम।' उन्होंने इतनी मार्मिक कविता लिखने के लिए भी आईएएस अविनाश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। कई अन्य लोगों ने भी इसे दिल को छू लेने वाली, जज्बातों से भरी... कविता बताया। सभी ने अमिताभ ठाकुर की ईमानदारी, सादगी और सरलता की प्रशंसा की है।

अमिताभ ठाकुर ने नेम प्लेट पर लिखा - आईपीएस (जबरिया रिटायर्ड)

इधर,आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपने लखनऊ स्थित आवास में अपने आवास पर अपने नाम के आगे लिखे बोर्ड में यह भी अंकित कर दिया है- आईपीएस (जबरिया रिटायर्ड)

वहीं, आईएएस अविनाश कुमार की लिखी पूरी कविता इस तरह है-

तुम शर्म मत करना

ना मर्म ही करना

करना ही हो तो

मां तुम गर्व करना

वह वही है जिसको तुमने जन्म दिया

वह सही है जिसको तुमने वरण किया

वह निस्वार्थ है अभी भी

वह यथार्थ है आपका ही

गिरेगा नहीं मां वो

मरेगा नहीं हो

लड़ेगा जरूर मां, वो

झुकेका नहीं हो

शालीनता उसकी कमजोरी नहीं

मसखरापन उसका पागलपन नहीं

सादगी भी उसकी गरीबी नहीं

हंस कर सह लेना उनका बालपन नहीं

मां अगले जन्म फिर अमिताभ पैदा करना

भगवान हर घर में ऐसा ताज पैदा करना

नभ में सितारों के बीच मां

अपने इस विलक्षण पुत्र पर नाज करना

Next Story