Archived

एक ही मामले में जगन्नाथ मिश्र को बेल, लालू को जेल, ये क्या है मोदी का खेल?

एक ही मामले में जगन्नाथ मिश्र को बेल, लालू को जेल, ये क्या है मोदी का खेल?
x

रांची: सीबीआई की स्पेशल अदालत ने बिहार के दो पूर्व मुख्यमन्त्री लालूप्रसाद यादव और जगनाथ मिश्र समेत 22 आरोपियों के मामले में सुनवाई हुई. इस मामले में पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र समेत सात लोग रिहा किये गए. इस पर राजद नेता बाबू रघुवंश प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है.


रघवंश प्रसाद ने कहा कि एक ही मामले में जगन्नाथ मिश्र को बेल और उसी मामले में राजद मुखिया लालूप्रसाद को जेल यह सब नरेंद्र मोदी का खेल है. इस मामले को लेकर हम उच्च अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. हम आगे भी न्याय के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगें. और हमें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है. ये सब जान बूझकर पिछड़ों को परेशान करने की नियत से किया जा रहा है. इस लड़ाई से हम हताश जरुर हुए है लेकिन निराश नहीं हुए है. एक आदमी के जेल और एकही मामले में एक आदमी को जेल संदेह जरुर पैदा कर रहा है. क्या है खेल?


आपको बता दें अदालत ने इस केस में सात आरोपियों को बरी किया गया है. इस सबके बाद राजद नेताओं में ये बात घर कर गई है कि लालूप्रसाद यादव को जान बूझकर फंसाया गया.

Next Story