Archived

क्या इस तरह के लापरवाह चिकित्सकों से लालूप्रसाद का इलाज कराना उचित है!

क्या इस तरह के लापरवाह चिकित्सकों से लालूप्रसाद का इलाज कराना उचित है!
x
रांची के रिम्स में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के इलाज के लिए पांच डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड बनाया गया है.
रांची के रिम्स में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के इलाज के लिए पांच डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. लेकिन इस बोर्ड के एक डॉक्टर पर संगीन इल्जाम लग चुका है. मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जमाल उस आरोप में निलंबित भी हो चुके हैं.
डॉ जमाल पर आरोप लगा था कि उन्होंने स्टॉन निकालने के लिए एक महिला का बाएं की जगह दाएं किडनी का ऑपरेशन कर दिया था. जिसके बाद उन्हें इस लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया था. लेकिन अब उन्हें लालू प्रसाद के इलाज में लगाया गया है.
दरअसल लालू प्रसाद को किडनी की भी परेशानी है और रिम्स में कोई नेफरोलॉजिस्ट नहीं है, इसलिए डॉ जमाल को उनके मेडिकल बोर्ड का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि रिम्स निदेशक का कहना है कि रिम्स में भी लालू प्रसाद का इलाज एम्स के लाइन पर ही जारी रहेगा. जरूरत पड़ने पर एम्स के डॉक्टरों की सलाह ली जाएगी.

बता दें कि इस तरह के लापरवाह डॉ से लालूप्रसाद यादव के इलाज में लगाया जाना क्या ठीक है. इससे क्या इस तरह की कोई हरकत होती है तो जिम्मेदार कौन होगा?
Next Story