जदयू बैठी बीजेपी सरकार के खिलाफ धरने पर, बीजेपी हैरान
भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी जनता दल यूनाईटेड अब झारखंड में बीजेपी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी है. जदयू के पूर्व सांसद हरिनिवास नारायण सिंह ने रांची में धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. प्रदेश सरकार के पास सूबे के विकास के लिए कोई भी योजना नहीं है.
Ranchi : Janata Dal(United) today protested against Jharkhand Government. JDU MP Harivansh Narayan Singh who was also present said ' Law and order has declined in Jharkhand, fuel prices high and there are regular power cuts, this state needs pro people policies like in Bihar' pic.twitter.com/yrrUJodPyl
— ANI (@ANI) June 25, 2018
हरीनिवास नारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है. प्रदेश में खुलेआम गुंडई, हत्या, लूट अपहरण जैसे कारोबार खूब फल फुल रहे है. प्रदेश की जनता डीजल पेट्रोल की बढती कीमतों को लेकर बेहद परेशान नजर आ रही है. प्रदेश सरकार की बिहार सरकार की तरह विकास की कोई योजना नहीं है. ऐसे में प्रदेश का विकास होना कतई संभव नहीं है.
बता दें कि जदयू और बीजेपी में फिलहाल सीटों को लेकर छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है. ऐसे सीमा के प्रदेश में सहयोगी दल द्वारा केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन के माध्यम से क्या संदेश देने की कोशिश की गई है. चूँकि झारखंड और बिहार में जल्द ही चुनाव भी प्रस्तावित है.