
Archived
चारा घोटाला LIVE : लालू यादव दोषी करार, कोर्ट से सीधे जेल जाएंगे, 3 जनवरी को सुनाई जाएगी सजा
शिव कुमार मिश्र
23 Dec 2017 4:00 PM IST

x
चारा घोटाला : पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र समेत 7 लोग बरी.
नई दिल्ली : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर रांची की सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. देवघर चारा घोटाला केस में लालू यादव को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. जबकि बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया है. उनके अलावा ध्रुव भगत को भी बरी कर दिया गया है.
पहले 14 जून 2016 को सुनवाई के दौरान इस केस के जज शिवपाल सिंह और लालू यादव का आमना-सामना हुआ था, तब जज ने लालू यादव की ओर मुस्कुराते हुए पूछा था, कैसे हैं? इस पर लालू ने अपने अंदाज में जवाब दिया था कि ठीके हैं सर, आपने बुलाया और हम आ गए.
Special Coverage News Bulletin, 23-Dec-2017 -
Next Story