रांची

चुनाव परिणाम सुनकर लालूप्रसाद ने छोड़ा खाना, तबियत बिगड़ी

Special Coverage News
26 May 2019 5:32 AM GMT
चुनाव परिणाम सुनकर लालूप्रसाद ने छोड़ा खाना, तबियत बिगड़ी
x

लोकसभा चुनावों के परिणाम के बाद से ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खाना-पीना छोड़ दिया है। रांची के RIMS हॉस्पिटल में भर्ती लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खाना छोड़ने की वजह से लालू की तबीयत बिगड़ती जा रही है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में आरजेडी एक भी सीट नहीं जीत सकी।

रिजल्ट के बाद लालू ने छोड़ा लंच, तबीयत खराब

RIMS के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया, 'उनकी दिनचर्या काफी बेतरतीब हो गई है। बीते 2-3 दिनों से लालू सुबह में नाश्ता तो किसी तरह कर लेते हैं, लेकिन दोपहर का खाना नहीं खा रहे हैं। इस तरह वह सुबह में नाश्ता करने के बाद सीधा रात को खाना खाते हैं, जिसके कारण उन्हें इंसुलिन देने में परेशानी हो रही है।' बता दें कि बिहार की 40 सीटों में से एनडीए ने 39 पर कब्जा जमा लिया, जबकि लालू की पार्टी आरजेडी का खाता भी नहीं खुल सका।

ब्लड, शुगर लेवल पर पड़ सकता है असर

डॉक्टर ने बताया, 'हम अपनी तरफ से लालू को काफी समझा रहे हैं। इस तरफ से खाना छोड़ना उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। अगर वह समय से खाना नहीं खाएंगे तो उन्हें दवा और इंसुलिन देने में मुश्किल होगी। इससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। अगर उनकी दिनचर्या में सुधार नहीं हुआ तो फिर ब्लड और शुगर लेवल पर काफी असर पड़ सकता है।'

यह पूछे जाने पर कि लालू की यह स्थिति चुनाव में उनकी पार्टी के बुरे प्रदर्शन की वजह से हुई है, डॉक्टर ने कहा, 'हम उनसे इस तरह के सवाल नहीं पूछ रहे हैं। आप निष्कर्ष निकाल सकते हैं। लेकिन उनकी हालत देखकर यह तनाव की स्थिति ही लग रही है।' गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं और रांची के हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।

वहीं लालू से मुलाकात करने आए उनकी पार्टी के एक विधायक ने तनाव की खबरों को खारिज करते हुए बताया कि यह लालूजी के लिए कोई पहला चुनाव नहीं है। एक अन्य नेता ने बताया कि लालूजी की तरफ से उन्हें विधानसभा चुनावों में बीजेपी को कड़ी चुनौती देने का निर्देश मिला है।

चुनाव में RJD का नहीं खुल सका खाता, 0 पर आउट

इस बार के लोकसभा चुनावों में बीजेपी नीत एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की। लालू प्रसाद की आरजेडी का खाता भी नहीं खुल सका। आरजेडी ने कांग्रेस, RLSP, हम (एस) और वीआईपी पार्टियों के साथ महागठबंधन कर चुनाव लड़ा था। एकमात्र सीट कांग्रेस ही जीत सकी।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story