x
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रांची में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही ये बात पूरी तरह सही है कि घर में पैसा रखोगे तो नरेंद्र मोदी, बैंक में रखोगे तो नीरव मोदी ले लेंगे.
लालू प्रसाद ने कहा कि देश सुरक्षित हाथों में नहीं है. देश में बढ़ी बेरोजगारी पर उन्होंने कहा कि युवक बेरोजगार हो रहे हैं, नौकरी नहीं मिल रही है, लिहाजा वे सड़क पर भटकने को मजबूर हैं. देश की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.राजद सुप्रीमो ने चुटकी लेते हुए कहा कि एक खिलाड़ी को जेल में बंद कर दिया गया है और चुनाव करवाया जा रहा है. ऐसे में कैसे चुनाव होगा.
आपको बता दें, लालू प्रसाद आज फिर डोरंडा और दुमका मामले में सीबीआई कोर्ट में पेश हुए थे. डोरंडा मामले में सीबीआई की तरफ से एक गवाह की गवाही कलमबद्ध कराई गई. बिहार पशु पालन विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र कुमार की गवाही हुई.शुक्रवार को देवघर और चाईबासा कोषागार मामले में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
शिव कुमार मिश्र
Next Story