रांची

लालू यादव की बिगड़ती जा रही हालत, सिर्फ 25 प्रतिशत काम कर रही किडनी: RIMS डॉक्टर

Shiv Kumar Mishra
15 Dec 2020 10:54 PM IST
लालू यादव की बिगड़ती जा रही हालत, सिर्फ 25 प्रतिशत काम कर रही किडनी: RIMS डॉक्टर
x

जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू यादव को अब डायलिसिस (Dialysis) से गुजरना पड़ सकता है, क्योंकि उनकी दोनों किडनी केवल 25 फीसदी काम कर रही हैं. रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) में लालू का इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद ने सोमवार को कहा कि राजद प्रमुख की दोनों किडनी के काम करने में कोई सुधार नहीं हुआ है और उनकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है.

उन्होंने कहा, 'हमने इस संबंध में सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को सूचित कर दिया है. इससे पहले, उनकी किडनी 35 फीसदी काम कर रही थी, जो अब घटकर 25 फीसदी रह गई है. गुर्दे की बीमारी चौथे स्टेज में पहुंच गई है.' डॉक्टर ने कहा कि लालू को जब रिम्स में भर्ती कराया गया था, तो उस समय उनकी किडनी का कार्य स्तर तीसरे चरण में था और डॉक्टरों की देखरेख में दो साल तक इसने बेहतर तरीके से कार्य किया।

Next Story