नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया नहीं रेप इन इंडिया बना रहे है - राहुल गाँधी
झारखंड में विधानसभा चुनाव चल रहा है. विधानसभा चुनाव पांच चरणों में हो रहा है. जहाँ तीन चरण की वोटिंग हो चुकी है अब केवाल दो चरण बाकी रह गए है. गुरुवार को तीसरे चरण का चुनाव भी संपन्न हो गया. इस दौरान झारखंड में पीएम मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने चुनावी रैली की.
राहुल गांधी ने झारखंड के गोड्डा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था 'मेक इन इंडिया' लेकिन आजकल आप जहां कहीं भी द्रेखते हैं, वहां 'भारत में बलात्कार' ही बलात्कार दिखता है. उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विधायक ने एक महिला के साथ बलात्कार किया, फिर वह एक दुर्घटना में घायलावस्था में मिली लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा क्यों?
बता दें कि पिछले काफी दिनों से देश में रेप की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया जिनमे अकेले यूपी के उन्नाव जिले में दो बड़ी घटना घटी है. जबकि एक बड़ी घटना तेलंगाना के हैदराबाद में घटी. जबकि अन्य घटनाओं की कोई गिनती नहीं है लेकिन फिर भी इतनी बड़ी घटनाओं पर भी प्रधानमंत्री की ख़ामोश क्यों है?