
अभी अभी: रांची की बिरसा मुंडा जेल पर पहुंचे लालू समर्थक दही चूड़ा लेकर

राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के समर्थक मकर संक्रांति के पर्व पर रांची की बिरसा मुंडा जेल पर दही चूड़ा लेकर पहुँच गए. इस तरह समर्थकों का जोश देखकर लग रहा था कि बिहार की जनता अपने चहेते नेता के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है.
आपको बता दें कि ताज्जुब इस बात से होता है कि दही चूंडा लेकर पहुंचने वाले लोग काफी उम्र दराज थे. इस लिहाज से यह जरुर लगता है कि लालूप्रसाद यादव आज भी बिहार के हर उम्र के लोंगों में अपनी पहचान बनाये हुए है. वहीँ इस दौर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हमला होना उनके खिलाफ नारजगी प्रदर्शित करता है.
जेल पर लोग इस आशय से पहुंचे कि हर बार लालू जी अपने आवास पर मकर सक्रांति के दिन सामूहिक भोज दही चूडा का कराते थे. चूँकि इस बार हालात बदले हुए उनके नेता चारा घोटाले को लेकर जेल में बंद है. तो समर्थकों ने उत्साहित होकर जेल के गेट पर दही चूड़ा लेकर पहुंचना उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया है.
