अब जेल में लालू प्रसाद यादव दे रहे है बीजेपी विधायक को ट्रेनिंग!
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव इन दिनों चारा घोटाले में रांची की सीबीआई कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे हैं. जेल में बेद होने के बावजूद भी बिहार की राजनीति में लालू अक्सर खबरों में बने हुए हैं. फिलहाल उनकी चर्चा जेल में राजनीतिक दांव-पेंच सिखाने के रूप में हो रही है.
खबर है कि बिहार की राजनीति के धुरी रहे और कभी केंद्र में किंग मेकर की भूमिका में रहे लालू इन दिनों बीजेपी के एक विधायक को सियासी दांव-पेंच सिखा रहे हैं. इस विधायक का नाम संजीव सिंह है जो धनबाद के झरिया से बीजेपी के विधायक हैं. संजीव सिंह अपने ही चचेरे भाई नीरज सिंह की हत्या के आरोपी हैं. ये दोनों नेता अक्सर होटवार जेल में बातें करते नजर आते हैं. दोनों जेल के एक ही अपर डिवीजन वार्ड में रह रहे हैं.