Archived

संबित पात्रा बनाये जा सकते है राज्यसभा सांसद, और भी कई नामों की चर्चा तेज

संबित पात्रा बनाये जा सकते है राज्यसभा सांसद, और भी कई नामों की चर्चा तेज
x

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा को झारखंड से राज्यसभा भेजे जाने के कयास लगाये जा रहे है. बीजेपी में बाहरी लोंगों को उन राज्यों से राज्यसभा भेजे जाने पर सवालिया निशान खड़े होने लगे है. इसीके चलते बीजेपी अब वहीं के निवासियों को राज्यसभा भेजने की कोशिश में है.


झारखंड से बीजेपी अपने तेज तर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा को राज्यसभा भेज सकती है. हालांकि संबित मूलतः ओडिशा के निवासी है लेकिन उनका जन्म झारखंड के धनबाद में हुआ था और शिक्षा दीक्षा भी झारखंड के बोकारो में हुई है. तो दूसरे नाम की चर्चा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की भी है.


बीते कुछ राज्यसभा चुनावों से बीजेपी की अगुवाई वाले NDA गठबंधन की तरफ से कई बाहरी उम्मीदवारों को राज्यसभा में भेजा गया था लेकिन अब इसके खिलाफ भी आवाजें उठने लगी हैं. लोगों का मानना यह है कि झारखंड के उन व्यक्तियों को राज्यसभा में सूबे का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना चाहिए जो यहां के निवासी हों और जो यहां की मूलभूत समस्यों से अवगत हों.

गौरतलब है कि झारखंड से राज्यसभा में बाहरी लोगों को बतौर राज्यसभा सांसद बनाने की सूची लगातार लंबी होती जा रही है. इनमें एमजे अकबर, मुख्तार अब्बास नकवी, एस.एस अहलूवालिया, देवदास आप्टे, जय प्रकाश नारायण सिंह, परिमल नाथवानी जैसे नाम शामिल हैं.

Next Story