देवघर के कांवरिया सेवा शिविर में की गई कांवरियों की सेवा
कांवरिया पथ स्थित दूम्मा बोडर के समीप नवादा विकास मंच फाउंडेशन, विश्व सनातन वैदिक संघ एवं एसआरएमबी परिवार के शिविर में गुरूवार कांवरियों की अनवरत सेवा जारी रही. कांवरियों के बीच केला, सेब, नारियल सहित चाय, नींबू शरबत एवं ठंडा-गरम पानी का वितरण किया गया. इस दौरान देर रात तक बारी-बारी कर नवादा विकास मंच फाउंडेशन एवं विश्व सनातन वैदिक संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने भी सेवा की.
विश्व सनातन वैदिक संघ के संस्थापक रौशन मिश्रा ने बताया कि नवादा विकास मंच फाउंडेशन और विश्व सनातन वैदिक संघ परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग से इस शिविर का संचालन किया जा रहा है. पूरे सावण मास तक यह सेवा निरंतर चलती रहेगी. इस मौके पर नवादा विकास मंच फाउंडेशन के अध्यक्ष चंदन सिंह, ललन सिंह और ब्रजेश सिंह, लक्ष्मीकांत मालवीय, विकास राउत, पियूष मिश्रा, कृपा शंकर, शिवम सिंह राजपूत, कपिलदेव कुमार, रौशन दूबे आदि थे.