Archived

LIVE: चारा घोटाला मामले में लालू यादव समेत 22 आरोपियों पर कुछ ही देर में आएगा बड़ा फैसला

Vikas Kumar
23 Dec 2017 10:55 AM IST
LIVE: चारा घोटाला मामले में लालू यादव समेत 22 आरोपियों पर कुछ ही देर में आएगा बड़ा फैसला
x
बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में आज कुछ ही देर में बड़ा फैसला आ सकता है, लालू यादव रांची स्थित रेलवे के गेस्ट हाउस से कोर्ट के लिए निकल चुके हैं...

रांची : बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में आज कुछ ही देर में बड़ा फैसला आ सकता है, रांची के सीबीआई की विशेष अदालत आज दिन के ग्यारह बजे के बाद 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख़ 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में अहम फैसला सुनाने वाली है।

इस बड़े फैसले पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है। फैसले से पहले रांची स्पेशल कोर्ट में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है और राजद के बड़े नेता और आरजेडी कार्यकर्ता बड़ी संख्‍या में धीरे-धीरे पटना से रांची सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट पहुंच रहे हैं।

रांची कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, विद्यासागर निषाद, आर के राणा, जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, समेत 22 लोग आरोपी हैं। फैसले के बाद राजद के बड़े नेता मीडिया से मुखातिब होंगे।

इस मामले में लालू यादव एवं अन्‍य आरोपी कोर्ट में फैसला सुनने के लिए सुबह ग्यारह बजे पेश होंगे। इससे पहले चाईबासा कोषागार से 37 करोड़, 70 लाख रुपये की अवैध ढंग से निकासी करने के चारा घोटाले के एक अन्य मामले में इन सभी को सजा हो चुकी है।

खबर है की कोर्ट के लिए लालू यादव रांची स्थित रेलवे के गेस्ट हाउस से कोर्ट के लिए निकल चुके हैं उनके साथ उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी गाड़ी में बैठे हैं। कोर्ट जाने से पहले लालू को उनके कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। लालू ने कार्यकर्ताओं से कहा कि फैसला जो भी आए आप सभी लोग संयम बरतें, मैं बिहार की जनता का आभारी हूं। मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा जो भी फैसला आएगा लालू को मंजूर है, मेरे बाद मेरा बेटा तेजस्वी है ना, पूरा देश पूरी जनता देख रही है कि मुझे और मेरे परिवार को किस तरह भाजपा परेशान करने की कोशिश हो रही है उसमें वो कामयाब नहीं होंगे। एक लालू को जेल भेजेंगे तो एक लाख लालू अब पैदा होगा, लालू ने गरीब जनता की लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहेगा।

Next Story