x
झारखंड रांची के बुंडू में राष्ट्रीय मार्ग-33 पर तीन स्कूली छात्राओं को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिससे तीनों छात्राओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।यह घटना सूर्य मन्दिर के करीब की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना में एक छात्रा को गम्भीर चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। अनियंत्रित ट्रक छात्राओं को कुचलने के बाद खेत खड़ी ट्रैक्टर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूचना मिलने के बाद बुंडू के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकलवाया।इधर सड़क जाम की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये।
Next Story