रांची

IAS Pooja Singhal posted: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल अब इन इन पदों पर रह चुकी हैं तैनात!

Shiv Kumar Mishra
12 May 2022 3:56 PM IST
IAS Pooja Singhal posted: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल अब इन इन पदों पर रह चुकी हैं तैनात!
x
पूजा सिंघल तत्काल प्रभाव से निलंबित, सरावगी बिल्डर्स के ठिकानों पर इडी के छापे

शिवा नंद गिरि

रांची: अवैध संपति और घोटाला के मामले में फंसी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस बाबत कार्मिक विभाग की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. बताते चलें कि 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं. पूजा सिंघल उद्योग विभाग की सचिव होने के साथ उनके पास खान एवं भूतत्व विभाग सचिव एवं जेएसएमडीसी की प्रबंध निदेशक थीं. कार्मिक विभाग के ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पूजा सिंघल को निलंबन अवधि तक जीवन निर्वहन भत्ता मिलता रहेगा.

मालूम हो भ्रष्टाचार के मामले में पूजा सिंघल को इडी ने एक दिन पूर्व गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद से वह इडी के शिकंजे में हैं. उनके करीबियों के खिलाफ इडी लगातार छापेमारी कर रही है. एक दिन पूर्व कोलकाता में उनके करीबी अभिजीत सेन के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. आज इडी कारोबारी सरावगी बिल्डर्स के ठिकानों पर रांची में छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी की जा रही है.

इन पदों पर रह चुकी हैं पूजा सिंघल

2002 से 2004 हजारीबाग एसडीओ

08.09.2004 से 05.02.2005 संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग 06.02.2005 से 02.08.2006 निदेशक कल्याण विभाग

21.07.2005 से 02.08.2006 रांची नगर निगम

03.08.2006 से 16.08.2007 डीसी पाकुड़

03.08.2006 से 25.05.2007 निबंधक सहकारिता

16.08.2007 से 16.09. 2008 डीसी चतरा

16.09.2008 से 11.10.2008 डीसी लोहरदगा

13.10.2008 से 29.11.2008 संयुक्त सचिव योजना विभाग

27.11.2008 से 31.12.2008 परिवहन आयुक्त

01.01.2009 से 16.02.2009 निदेशक माध्यमिक शिक्षा

16.02.2009 से 19.07.2010 डीसी खूंटी

19.07.2010 से 08.06.2013 डीसी पलामू

08.06.2013 से 28.05.2014 श्रमायुक्त

08.07.2013 से 28.05.2014 उद्योग निदेशक

29.5.2014 से 27.03.2017 ओएसडी मुख्य सचिव

28.03.2017 से मई 2020 विशेष सचिव व सचिव कृषि

मई 2020 से 03 अगस्त 2021 पर्यटन व खेल सचिव

04.08.2021 से अब तक उद्योग व खान सचिव

Next Story