नौकरी

यूपी में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, छह दिसंबर से ऐसे करें आवेदन

Special Coverage News
3 Dec 2018 3:14 AM GMT
यूपी में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, छह दिसंबर से ऐसे करें आवेदन
x

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे में दूसरी बड़ी भर्ती प्रक्रिया का शासनादेश जारी कर दिया है, बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के 69 हजार पदों के लिए परीक्षा का कार्यक्रम रविवार को जारी कर दिया गया. भर्ती के लिए विज्ञापन 5 दिसंबर को जारी होगा. फॉर्म 6 दिसंबर से भरे जाएंगे. परीक्षा 6 जनवरी को होगी और परिणाम 22 जनवरी को जारी किए जाएंगे.


27 मई 2018 को हुए शिक्षक भारती प्रक्रिया में गड़बड़ियों की वजह से हुई किरकिरी को देखते हुए इस बार 3 महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. इसके तहत इस बार परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. पहले कट ऑफ निर्धारित किया गया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी चयनित होंगे. उत्तर पुस्तिका की जगह ओएमआरशीट पर परीक्षा होगी.

सीआईएसएफ में निकली सबइंस्पेक्टर की भर्ती, ऐसे करे अप्लाई

अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों से 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. परीक्षा 6 जनवरी को 18 मंडल मुख्यालयों पर सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. परीक्षा बहुविकल्पीय और ओमरशीट पर होगी.

फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी पाने वाले 162 सरकारी शिक्षक बर्खास्त

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बीएड डिग्री धारक भी इस बार परीक्षा दे सकेंगे. लेकिन केवल प्राथमिक टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही इसमें शामिल हो सकेंगे. इस बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने 68500 पदों में 500 और पदों को जोड़ते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं. विभाग की कोशिश है कि 22 जनवरी तक रिजल्ट घोषित कर लोकसभा चुनाव से पहले फ़रवरी में ही सभी को नियुक्ति दे दी जाए. इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.

यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिहं की बेटियों को स्कूल से निकाला

Next Story