21 जनवरी को होने वाले CTET 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, जाने कैसे भरे फॉर्म
सीटीईटी जनवरी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से परीक्षा के लिए सूचना ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर रिलीज की गई है। इसके मुताबिक, परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 03 नवंबर, 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर, 2023 है। सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का 18वां संस्करण का आयोजन 21 जनवरी, 2024 को किया जाएगा। यह एग्जाम देश भर के 135 शहरों में बीस परीक्षाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम, पात्रता मानदंड सहित अन्य जानकारी सूचना बुलेटिन में दी गई है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
CTET 2024 में ये है परीक्षा का पैटर्न
CTET में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जिनमें चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक उत्तर सही होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
CTET 2024 के लिए कैसे करें आवेदन
सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर जाएं और उसे खोलें। अब ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। अब स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें। अब परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से करें। इसके बाद भरे हुए फॉर्म को भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें।