नौकरी

Bigg Boss 16: Ali Fazal ने Sajid Khan को 'बिग बॉस 16' से हटाने की उठाई मांग, शेयर किया जलता हुआ पोस्टर

Special Coverage Desk Editor
18 Oct 2022 11:35 PM IST
Bigg Boss 16: Ali Fazal ने Sajid Khan को बिग बॉस 16 से हटाने की उठाई मांग, शेयर किया जलता हुआ पोस्टर
x

Bigg Boss 16: Ali Fazal ने Sajid Khan को 'बिग बॉस 16' से हटाने की उठाई मांग, शेयर किया जलता हुआ पोस्टर

Bigg Boss 16: फिल्म डायरेक्टर साजिद खान की जबसे बिग बॉस के घर में एंट्री हुई है तभी से लोग उसे शो से हटाए जाने की मांग उठा रहे हैं. इस कड़ी में अब अली फजल का भी नाम जुड़ गया है.

Bigg Boss 16: Bigg Boss 16: फिल्म डायरेक्टर साजिद खान की जबसे बिग बॉस के घर में एंट्री हुई है तभी से लोग उसे शो से हटाए जाने की मांग उठा रहे हैं. इस कड़ी में अब अली फजल का भी नाम जुड़ गया है. अली फजल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सादिद खान का जलता हुआ हुआ पोस्टर शेयर किया है. साथ ही लिखा है कि तुरंत शो से बाहर किया जाए.




कई एक्ट्रेस और मॉडल्स ने आगे आकर फिल्म मेकर फराह खान के छोटे भाई साजिद के खिलाफ उनकी सत्ता की स्थिति का फायदा उठाने के लिए आवाज उठाई है. साजिद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है, जिसमें पार्टियों में अपने निजी अंगों को दिखाना, एक्ट्रेसेस को कास्टिंग प्रक्रिया के हिस्से के रूप में उन्हें अपनी न्यूड तस्वीरें भेजने और महिलाओं के सामने पोर्न देखने के लिए कहना शामिल है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story