नौकरी

यूपी पुलिस में 12वीं पास के लिए पांच हजार वैकेंसी, वेतन 69000 हजार तक मिलेगा

Special Coverage News
19 Jan 2019 5:51 AM GMT
यूपी पुलिस में 12वीं पास के लिए पांच हजार वैकेंसी, वेतन 69000  हजार तक मिलेगा
x

आप उत्‍तर प्रदेश पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं तो आपका यह सपना जल्‍द पूरा हो सकता है. उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने जेल वार्डन पोस्ट के लिए 3638 सीट्स पर वैकेंसी निकाली है. इसमें पुरुषों के लिए 3012 और महिलाओं के लिए 626 पद हैं. इन पदों पर जिन अभ्‍यर्थियों को आवेदन करना है वो 12वीं पास होने चाहिए.

यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने नवंबर और दिसंबर 2018 में नोटिफिकेशन जारी कर आरक्षी घुड़सवार, जेल वार्डर और फायरमैन के पदों पर आवेदन मंगाएं हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 फरवरी 2019 है जबकि चालान से आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 11 फरवरी 2019 निर्धारित की गई है. इन पदों पर नियुक्‍त होने वाले अभ्‍यर्थियों को 21,700-69,100 रुपये का वेतन दिया जाएगा.

किसके लिए कितने पद

यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने जेल वार्डर पुरुष के कुल 3012 पद जबकि जेल वार्डर महिला के कुल 626 पद पर आवेदन मांगे हैं. वहीं policejail warden

कौन कर सकता है अप्लाई

- इस परीक्षा केलिए 12वीं पास करना अनिवार्य है कैंडिडेट

- आवेदक की उम्र 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए.

- परीक्षा पास करने वाले अभ्‍यर्थी को यूपी में ही जॉब करना होगा.

यहां करें अप्‍लाई

- 18 जनवरी से लेकर 9 फरवरी तक अप्लाई किया जा सकता है.

- आवेदक को इसके लिए 400 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी.

- uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं

Next Story