आजीविका

Railway Recruitment : रेलवे में 12वीं पास के लिए है नौकरी, जानिए- कब है आवेदन की अंतिम तारीख

Arun Mishra
26 Dec 2021 11:25 AM IST
Railway Recruitment : रेलवे में 12वीं पास के लिए है नौकरी, जानिए- कब है आवेदन की अंतिम तारीख
x
जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक इस भर्ती के लिए अप्‍लाई नहीं किया है, वे वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं

RRC Railway Recruitment 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) सेंट्रल रेलवे ने विभिन्न रिक्तियों की घोषणा की है जिसके लिए आवेदन की प्रकिया जारी है.आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्पोर्ट्स कोटा' के तहत लेवल 5/4, 3/2 के लिए 21 रिक्त पदों को भरा जाएगा. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक इस भर्ती के लिए अप्‍लाई नहीं किया है, वे वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और आवेदन दर्ज कर सकते हैं.

लेवल 5/4 के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. वहीं, लेवल 3/2 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 12वीं पास होना जरूरी है. अन्‍य निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं की जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपये है. जबकि, आरक्षित कैटेगरी के लिए फीस 400 रुपये है. एप्लीकेशन फीस से प्रोसेसिंग चार्जेज़ हटाकर बाकी फीस रीफंड कर दी जाएगी.

आवेदन 13 दिसंबर से जारी हैं और एप्लीकेशन विंडो 27 दिसंबर तक ओपन रहेगी. उम्‍मीदवार कोई भी और जानकारी पाने के लिए दिए गए लिंक पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और लास्‍ट डेट से पहले आवेदन जरूर दर्ज कर दें.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Next Story