नौकरी

SBI Clerk 2020 Notification Out: एसबीआई ने जारी की बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आज से आवेदन

Shiv Kumar Mishra
3 Jan 2020 3:16 AM GMT
SBI Clerk 2020 Notification Out: एसबीआई ने जारी की बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आज से आवेदन
x

बैंकिंग की तैयारी करने वाले उम्‍मीदवारों के लिये खुशखबरी है. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्‍लरिकल कैडर में जूनियर असोसिएट (कस्‍टमर सपोर्ट और सेल्‍स) पदों पर बंपर वैकेंसी जारी की है. एसबीआई ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर पदों पर आवेदन कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 3 जनवरी से शुरू है और 26 जनवरी 2020 तक इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चालू रहेगी. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई ने जूनियर असोसिएट (SBI Junior Associates, Clerk 2020) के 7870 पदों पर आवेदन मांगे हैं.

हालांकि फिलहाल एसबीआई ने प्रारंभिक (SBI Clerk Preliminary Examination 2020) और मुख्‍य परीक्षा (SBI Clerk Main Examination 2020) की तारीखें जारी नहीं की हैं, लेकिन संभावना है कि प्रारंभिक परीक्षा फरवरी/मार्च और मुख्‍य परीक्षा अप्रैल 2020 में आयोजित की जा सकती है.

SBI Clerk Recruitment 2020 notification पढ़ने के लिये यहां डायरेक्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करें

SBI Clerk Recruitment 2020: महत्‍वपूर्ण तारीख

1. एसबीआई क्‍लर्क 2020 नोटिफिकेशन (SBI Clerk 2020 Notification): 2 जनवरी 2020

2. आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू (SBI Clerk 2020 Online Application): 3 जनवरी 2020

3. आवेदन की आखिरी तारीख (SBI Clerk 2020 Application Form Closes): 26 जनवरी 20204. प्रारंभिक परीक्षा के लिये कॉल लेटर कब जारी होगा (Download of call letter for Preliminary Examination): फरवरी 2020

5. एसबीआई क्‍लर्क 2020 प्रारंभिक परीक्षा की तारीख (SBI Clerk 2020 Exam Date Preliminary): फरवरी/मार्च 2020

6. मुख्‍य परीक्षा के लिये कॉल लेटर कब जारी होगा (Download of call letter for Main Examination): अप्रैल 2020

7. एसबीआई क्‍लर्क 2020 मुख्‍य परीक्षा की तारीख (SBI Clerk 2020 Exam Date Mains): 19 अप्रैल 2020

8. एसबीआई क्‍लर्क 2020 फाइनल रिजल्‍ट (SBI Clerk 2020 Result Mains + Final): जून 2020

SBI Clerk Recruitment 2020: एप्‍ल‍िकेशन फीस

1. SC/ ST/ PWD/ XS उम्‍मीदवारों के लिये: शून्‍य

2. जनरल/ OBC/ EWS उम्‍मीदवार: 750

SBI Clerk Recruitment 2020: उम्र सीमा (01.01.2020)

एसबीआई के इन पदों पर 20 वर्ष से कम आयु के उम्‍मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे. इन पदों की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है. यानी उम्‍मीदवार का जन्‍म 02.01.1992 से पहले और 01.01.2000 के बाद जन्‍म ना हुआ हो.

SBI Clerk Recruitment 2020: शैक्षणिक योग्‍यता (01.01.2020 तक)

भारत सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त किसी भी संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले उम्‍मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्‍मीदवारों के पास IDD (इंटिग्रेटेड डुअल डिग्री) सर्टिफिकेट है, वह यह सुनिश्‍च‍ित करें कि IDD पास करने की तारीख 01.01.2020 से पहले की हो.

SBI Clerk Recruitment 2020: चयन प्रक्रिया

उम्‍मीदवारों का चयन दो ऑ‍नलाइन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्‍य परीक्षा) के आधार पर होगा और इसके बाद जिस भाषा का चुनाव उम्‍मीदवार ने किया है, उस भाषा में अभ्‍यर्थी की पकड़ कितनी मजबूत है, इसका भी टेस्‍ट लिया जाएगा.

SBI Clerk 2020: ऐसे आवेदन करें

आवेदन करने के लिये उम्‍मीदवारों को सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर खुद को रजिस्‍टर करना होगा. इसके बाद उन्‍हें एप्‍ल‍िकेशन फीस भरनी होगी. बता दें कि जब तक एप्‍ल‍िकेशन फीस नहीं भरी जाती, आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी. उम्‍मीदवार अपनी फीस, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं.

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story