आजीविका

Sarkari Naukri: UP में बंपर सरकारी भर्ती, 10वीं पास के लिए मौका, 27,200 होगी सैलरी

Arun Mishra
18 Jun 2020 12:39 PM IST
Sarkari Naukri: UP में बंपर सरकारी भर्ती, 10वीं पास के लिए मौका, 27,200 होगी सैलरी
x
जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में...?

UPPCL Technician Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बंपर संख्या में भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक UPPCL 608 पदों पर टेक्निशियन की भर्ती करने जा रही है. आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में...

योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है. शर्त यह है कि उम्मीदवार ने 10वीं क्लास में विज्ञान और गणित की पढ़ाई भी की हो. इसके अलावा इलेक्ट्रिकल ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट का होना भी जरूरी है.

सैलरी और आयु सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु सीमा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्र की गिनती 01.01.2020 के आधार पर की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 27,200 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.

भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण दिन

> 17 जून को नोटफिकेशन जारी हुआ.

> ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2020 से शुरू होगी.

> ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2020 है.

> चालान के भुगतान की आखिरी तारीख 24 जुलाई 2020 है.

> अगस्त के दूसरे हफ्ते में इस भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट हो सकता है.

आवेदन शुल्क

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन कर रहे युवाओं में से Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये देने होंगे.

भर्ती के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें .

Next Story