जोक्स

मजेदार जोक्स : पत्नी के GST बोलने का मतलब समझे

Sujeet Kumar Gupta
10 Aug 2019 9:06 AM GMT
मजेदार जोक्स : पत्नी के GST बोलने का मतलब समझे
x
जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हंसना बहुत जरुरी होता है।

नई दिल्ली। हंसना मनुष्य का स्वाभाविक गुण है, खुशी का मौका हो या फिर किसी ने कोई जोक सुनाया हो...हंसना तो आ ही जाता है। हंसना, रोना, भावुक या गमगीन होना...ये सभी मनुष्य के स्वाभाविक और सामान्य लक्षण हैं। लेकिन इसमें एक बात जो अलग है वो ये कि आप हों या मैं, या फिर कोई और... हर किसी के हंसने का तरीका बिल्कुल अलग होता है। और हंसने तमाम तरह कि बीमारियॉ होने का खतरा भी कम होता है। तो फिर चलिए देर किस बात की, हंसने के लिए तैयार हो जाईये

1 - शादी से पहले लडके ने लड़की से वादा किया था, "मैं तुझे चाँद तारे दूंगा।" लड़की ने शादी कर ली और उनका एक बच्चा हो गया, नाम रख दिया ताराचंद, इसे कहते हैं प्राण जाये पर वचन न जाये।

वर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए , वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही

वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो , ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती

पति ने नहाने के बाद बाथरूम से आवाज़ लगाई : "सुनो ज़रा तौलिया देना मेरा "

पत्नी (गुस्से में ): तुम हमेशा तौलिये के बिना ही क्यों जाते हो ? अब नाश्ता बनाऊँ या तुम्हें तौलिया दूँ ?

बनियान भी धोकर नल पर टाँग देते हो वो भी मैं उठाऊँ … नहाने के बाद wiper भी नहीं मारते तुम , कल तो light भी बंद नहीं की…. गीले गीले पैर लेकर बाहर आते हो पहर पूरे घर में घुमते हो फ़िर उस पर मिट्टी पड़ जाती है और सारा घर गंदा हो जाता है , अपनी कामवाली बाथरूम साफ़ करने गयी फिसल कर गिर गयी और 3 दिन नहीं आयी , कितना बुरा हाल हुआ था मेरा काम करके।

पति (मन में सोचते हुए ) : तौलिया माँग कर गलती कर दी या शादी करके । पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ । पति (गुस्से में ): हाँ "जान " छोड़ो अब । पत्नी : बस आपकी यही "जान " कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है।

2 - आजकल बीवी बात-बात में GST बोलने लगी है… कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोल कर बहस को ख़त्म कर देती है. तंग आकर मैंने पूँछ ही लिया: ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST बोल कर चल देती हो…क्या मतलब है तुम्हारा ? और उसने जो जवाब दिया वो सुनकर मैं बेहोश होते होते बचा

G – गलती

S – सिर्फ

T – तुम्हारी है

ऐसे लोग जो ठहाका मारकर हंसते हैं वे जीवन में बहुत सफल होते हैं। लेकिन अगर उनकी हंसी में व्यंग्य छिपा होता है तो वे अहंकारी स्वभाव के होते हैं।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story