जोक्स

मुरारी बापू कोरोना वायरस पर बोलते ही ट्रंप का लिए नाम तो कथा श्रोता प्रेमी हंसते-हसते हुए लोट पोट

Sujeet Kumar Gupta
5 March 2020 12:03 PM GMT
मुरारी बापू कोरोना वायरस पर बोलते ही ट्रंप का लिए नाम तो कथा श्रोता प्रेमी हंसते-हसते हुए लोट पोट
x
उन्होंने कहा कि एक अमेरिकी डॉलर के 70 रुपये होते हैं, इस हिसाब से एक लाख की भारतीय भीड़ भी 70 लाख के बराबर हुई। उनकी इस बात पर रामकथा प्रेमी ठहाके के साथ जयकारा लगाने लगे।

प्रयागराज। चीन से पांव पसारते हुए भारत पहुंचे जानलेवा कोरोनावायरस को लेकर तरह-तरह की बातें और बयान सामने आ रहे हैं। वही कोरोना वायरस पर कथा वाचक मुरारी बापू ने अजीबो गरीब बयान दिया है। राम कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि चीन की वस्तुएं टिकाऊ नहीं होती। यह बीमारी भी ज्यादा दिन नहीं टिकेगी। मुरारी बापू फिलहाल राम कथा सुनाने के लिए संगम नगरी में हैं।

उन्होंने कथा के दौरान श्रद्धालुओं की ओर से पूछे गए सवाल पर अमेरिका और चीन की चर्चा करते हुए कहा कि चीन का कोई सामान टिकाऊ नहीं होता, इसलिए करोनावायरस से डरने की जरूरत नहीं। यह बीमारी भी बहुत दिनों तक नहीं टिक सकती।

इसके बाद उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का जिक्र करते हुए भी चुटकी ली, जिसमें उन्होंने अपने भारत दौरे के समय 70 लाख लोगों की भीड़ होने की इच्छा जताई थी, लेकिन एक लाख लोग ही पहुंचे थे। मुरारी बापू ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप 70 लाख की भीड़ चाहते थे, लेकिन भीड़ की संख्या एक लाख ही थी।

उन्होंने कहा कि एक अमेरिकी डॉलर के 70 रुपये होते हैं, इस हिसाब से एक लाख की भारतीय भीड़ भी 70 लाख के बराबर हुई। उनकी इस बात पर रामकथा प्रेमी ठहाके के साथ जयकारा लगाने लगे।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुले में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लखनऊ के जिला अधिकारी ने कहा कि मीट के माध्यम से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।


Next Story