कर्नाटक

तेज रफ्तार ऑडी के पेड़ से टकराने से 7 की मौत, विधायक के बेटे और पुत्र बहू की मौत

Shiv Kumar Mishra
31 Aug 2021 9:04 AM IST
तेज रफ्तार ऑडी के पेड़ से टकराने से 7 की मौत, विधायक के बेटे और   पुत्र बहू की मौत
x
DMK MLA from Hosur (Tamil Nadu) Y Prakash

बेंगलुरू में तेज रफतार ऑडी के पोल से टकराने से 7 लोंगों की मौत हो गई, मृतकों में 3 महिलाएं और चार पुरुष है. सात लोंगों की मौत माहौल गमगीन हो गया, गाडी बुरी तरह छतिग्रस्त हो चुकी थी जिससे लोंगो के शव गाडी में फस गए थे.

मिली जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में मंगलवार को तेज रफ्तार ऑडी कार एक पोल से टकरा गई, जिसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई. हादसा दोपहर करीब 2.30 बजे हुआ। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सातवें ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मरने वालों में तीन महिलाएं भी थीं। बेंगलुरु दुर्घटना में मारे गए सात लोगों में करुणा सागर और द्रमुक के होसुर विधानसभा (तमिलनाडु) के विधायक वाई प्रकाश के बेटे और बहू, शामिल हैं, इसकी विधायक ने पुष्टि की है. विधायक के बेटे और बहू की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

Next Story