बैंगलोर

ओवैसी की रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, देखिये पूरा वीडियो

Shiv Kumar Mishra
21 Feb 2020 8:21 AM IST
ओवैसी की रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, देखिये पूरा वीडियो
x
हालांकि मंच पर मौजूद लोग उससे माइक छीनते रहे जबकि महिला नारे लगाती रही.

बेंगलुरु में ओवैसी के मंच पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक महिला में माइक पर बोलते बोलते पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया. उस समय मौजूद पुलिस अधिकारी ने उस महिला को रोकने का प्रयास किया तो ओवेसी ने उसे रोक दिया. हालांकि मंच पर मौजूद लोग उससे माइक छीनते रहे जबकि महिला नारे लगाती रही.

उस घटना की पूरी वीडियो आप देखिये. यह घटना तब घटी जब बेंगलुरु में एक सीएए-एनआरसी विरोधी रैली में अमूल्या नाम की एक महिला ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगा दिया. रैली में मौजूद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महिला को नारा लगाने से रोका. उन्होंने घटना की निंदा की है. लेकिन महिला ने नारे लगाकार राष्ट्र द्रोह का कार्य तो कर दिया.



Next Story