बैंगलोर

लॉकडाउन में केला किसान रो पड़े, रोकर बोले ये बात

Shiv Kumar Mishra
13 April 2020 7:37 AM IST
लॉकडाउन में केला किसान रो पड़े, रोकर बोले ये बात
x

कर्नाटक में लॉकडाउन के चलते किसानों की फसल की बरबादी हो रही है. जिसके अनुसार केला की फ़सल तैयार है लेकिन उनकी फसल बुरी तरह बरबाद हो रही है केला काला पड़ गया है.किसान अपनी बात कहते कहते रो

कर्नाटक के शिवमोगा जिले के किसान ने कहा कि उनकी फसल सड़ रही है और वे # COVID19 के कारण लॉकडाउन के कारण नुकसान उठा रहे हैं. इससे केला पेड़ पर ही सड रही है.


एक किसान विजयेंद्र कहते हैं, "स्थानीय खरीदार 5/4 रुपये प्रति किलो के हिसाब से केले बेचने के लिए कह रहे हैं. जो हमारे लिए असंभव है. मुझे नहीं पता कि हम क्या कर सकते हैं. लेकिन हम बरबाद जरुर ज रहे है.






Next Story