
कांग्रेस जदयू की जीत पर बोले येद्दयुरप्पा, पैसे के बल पर जीत हासिल की

कर्नाटक में आज दो विधानसभा और तीन लोकसभा चुनाव की मतगणना हुई. जिसमें चार सीटों पर कांग्रेस नीति गठबंधन ने जीत हासिल की, जबकि बीजेपी के हाथ एक लोकसभा सीट आई. परिणाम घोषित होने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा ने कहा कि यह जीत इस गठबंधन ने पैसे के बल पर हासिल की है.
पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा ने कहा कि इस उप चुनाव में पैसे से लेकर सरकारी मशीनरी का भरपूर दुरप्रयोग किया गया. यह जीत इस तरह हासिल की गई है. उन्होंने इस हार की ठीकरा सरकार के सर फोड़ा है. हालांकि इस चुनाव में उनके बेटे ने उनकी साख बचाते हुए उनकी परम्परागत सीट पर कब्जा बनाये रखा है.
आज हुए मतगणना के बाद बीजेपी को कर्नाटक में कारारी हार का सामना करना पड़ा जब पांच सीटों पर हो रहे चुनाव में बीजेपी को चार जगह हार मिली. अब इस हार का असर पांच रज्यों के चुनाव पर क्या होगा आने वाला समय बतायेगा.