बैंगलोर

एयर शो में बड़ा हादसा, कार पार्किंग में आग से लगभग 100 गाड़ियां जलकर हुईं खाक

Special Coverage News
23 Feb 2019 1:51 PM IST
एयर शो में बड़ा हादसा, कार पार्किंग में आग से लगभग 100 गाड़ियां जलकर हुईं खाक
x
इससे पहले भी एरो इंडिया शो में दो सूर्य किरण जेट विमानों को टकराने से गंभीर हादसा हो गया था.

बेंगलुरु : बेंगलुरु में एरो इंडिया 2019 के आयोजन के दौरान एक और बड़ा हादसा हो गया है जिसमें करीब 100 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. शनिवार को आयोजन स्थल के करीब कार पार्किंग एरिया में भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आकर करीब 100 गाड़ियां तबाह हो गई हैं. इससे पहले भी एरो इंडिया शो में दो सूर्य किरण जेट विमानों को टकराने से गंभीर हादसा हो गया था.

कर्नाटक अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं और सूखे घास में लगी आग से आसमान में चारों ओर धुंए का गुबार है. धुंए की वजह से एरो इंडिया शो को फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है और आसमान के साफ होने के बाद ही विमानों की उड़ान मुमकिन हो पाएगी.



फायर विभाग के डीजी के मुताबिक 100 से ज्यादा कार इस आग की चपेट में आ गई हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि कारों को पार्किंग से हटाकर आग पर काबू पाया जा रहा है. साथ ही इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. डीजी के मुताबिक तेज हवा और सूखी घास की वजह से आग इतनी तेजी से फैल गई.

Next Story