बैंगलोर

पीएम नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने के चलते चर्चा में आए थे IAS मोहम्मद मोहसिन कर बैठे बड़ी गलती

Shiv Kumar Mishra
2 May 2020 8:00 PM IST
पीएम नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने के चलते चर्चा में आए थे IAS मोहम्मद मोहसिन कर बैठे बड़ी गलती
x
मोहम्मद मोहसीन लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने के चलते चर्चा में आए थे.

बेंगलुरू: कर्नाटक सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव मोहम्मद मोहसिन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. तबलीगी जमात के लोगों की ओर से प्लाज्मा देने के बाबत मोहसिन ने मीडिया की आलोचना करते हुए आपत्तिजनक ट्वीट किया था. सरकार ने इसका संज्ञान लेते हुए इसी प्रकरण पर उनसे लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है. मोहम्मद मोहसीन लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने के चलते चर्चा में आए थे.

राज्य सरकार के कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के अंडर सेक्रेटरी, जी. श्याम होल्ला ने अपने आदेश में लिखा, "कोविड-19 के मामले में आपके आपत्तिजनक ट्वीट को सरकार ने गंभीरता से लिया है."

मोहसिन ने यह विवादास्पद ट्वीट 27 अप्रैल को किया था जिसमें उन्होंने तबलीगी जमात के लोगों की ओर से प्लाज्मा दान किए जाने की तारीफ करते हुए मीडिया की आलोचना की थी और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. बिहार से ताल्लुक रखने वाले आईएएस अधिकारी मोहसिन के इस ट्वीट पर कर्नाटक सरकार ने 5 दिन में जवाब मांगा है. साथ ही ऐसा न करने पर भारतीय सिविल सेवा नियम (1968) के तहत कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

Next Story