बैंगलोर

खतरे में कुमार स्वामी सरकार या बीजेपी, पढिये जरुर कर्नाटक का नाटक

Special Coverage News
16 Jan 2019 3:19 AM GMT
खतरे में कुमार स्वामी सरकार या बीजेपी, पढिये जरुर कर्नाटक का नाटक
x
बीजेपी के सभी 104 विधायक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास हरियाणा के नूह जिले में एक रिसॉर्ट में रुके हैं. कांग्रेस-जेडीएस बीजेपी पर और बीजेपी कांग्रेस-जेडीएस पर विधायकों के खरीद फरोख्त का आरोप लगा रही है.

कर्नाटक में कांग्रेस-जनता दल सेकुलर(जेडीएस) गठबंधन की सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. कल दो निर्दलीय विधायकों ने एचडी कुमारस्वामी की सरकार से समर्थन वापस ले लिया. अब सूत्रों ने दावा किया है कि कांग्रेस-जेडीएस के 13 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. इन सब के बीच बीजेपी के एक नेता ने दावा किया है कि अगले दो दिन में कर्नाटक में सरकार गिर जाएगी.

महाराष्ट्र के जल संरक्षण, प्रोटोकॉल और ओबीसी मंत्री राम शिंदे ने कहा, ''कर्नाटक की जनता ने (2018 में) बीजेपी के समर्थन में जनादेश दिया था, लेकिन हम (सरकार बनाने से) कुछ अंकों से कम रह गये. चूंकि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन अस्थिर है, ऐसे में संकेत हैं कि (कुमारस्वामी) सरकार दो दिन में गिर जाएगी.''

बीजेपी के सभी 104 विधायक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास हरियाणा के नूह जिले में एक रिसॉर्ट में रुके हैं. कांग्रेस-जेडीएस बीजेपी पर और बीजेपी कांग्रेस-जेडीएस पर विधायकों के खरीद फरोख्त का आरोप लगा रही है.



विधायक का इस्तीफा

एच नागेश (निर्दलीय) और आर शंकर (केपीजेपी) ने कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाईवाला को पत्र लिख कर तत्काल प्रभाव से समर्थन वापस लेने की घोषणा की. हाल में कैबिनेट में हुए फेरबदल में शंकर को मंत्री पद से हटा दिया गया था, जबकि नागेश मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज थे. दोनों विधायक मुंबई एक एक होटल में ठहरे हैं. दोनों के समर्थन वापस लेने के बाद अब कर्नाटक विधानसभा में सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों की संख्या 118 हो गई है. सूबे में 224 सीटें है और सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत होती है.

'सरकार को कोई खतरा नहीं'

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी सरकार स्थिर है और 'वह पूरी तरह निश्चिंत हैं.' उन्होंने कहा, ''हमारे कन्नड़ (टीवी) चैनलों में पिछले एक हफ्ते से जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, मैं उसका लुत्फ उठा रहा हूं.'' जेडीएस नेता ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''क्या होने जा रहा है? यदि दो निर्दलीय (विधायक) समर्थन करने (बीजेपी को) की घोषणा भी कर दें तो क्या संख्या होगी? मैं पूरी तरह से निश्चिंत हूं.''

इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर, वरिष्ठ मंत्री डी के शिवकुमार, गृह मंत्री एम बी पाटिल और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बाद में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, ''मीडिया इस 'ऑपरेशन लोटस' को लेकर बेवजह शोर मचा रहा है.'' उन्होंने कहा, ''सरकार को कोई खतरा नहीं है. मैं सरकार को खतरा होने के बारे में समाचार चैनलों पर धारावाहिक की तरह दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों का आनंद लेता हूं.'' पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने भी कहा कि उनके बेटे के नेतृत्व वाली सरकार को कुछ भी नहीं होगा. उन्होंने कहा, ''यह मीडिया समेत किसी के भी हाथ में नहीं है.''

उन्होंने कहा, ''जब एक पार्टी के 38 विधायकों को एक राष्ट्रीय पार्टी (कांग्रेस) का आशीर्वाद प्राप्त है, ऐसे में सब ईश्वर की इच्छा पर निर्भर है.'' देवगौड़ा ने बीजेपी की ओर से सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को 60 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश किये जाने के आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि ''क्या यह अच्छा लगता है कि एक राष्ट्रीय पार्टी (बीजेपी) अपने 104 विधायकों को सुरक्षित स्थान पर रखे हुए है? मैं अमित शाह के बारे में बात नहीं कर रहा, बल्कि मोदी के बारे में कह रहा हूं जो दिन भर ढेर सारी बातें करते हैं.''

इस बीच, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दो विधायकों की समर्थन वापसी के बाद कर्नाटक की एच डी कुमारस्वामी सरकार के सामने किसी खतरे की आशंका को मंगलवार को खारिज किया और कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की बीजेपी की 'घिनौनी और गलीज' कोशिशों के बावजूद गठबंधन सरकार बनी रहेगी. वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी दल बदल करने के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के विधायकों को 'ढेर सारी चीजों' की पेशकश कर रही है. कांग्रेस महासचिव ने कहा, ''हमें यकीन है कि कुमारस्वामी सरकार बनी रहेगी. वे हमारे विधायकों को ढेर सारी चीजों की पेशकश कर रहे हैं, लेकिन हमें पूरा यकीन है.'' वेणुगोपाल ने कहा, ''हम अपने सभी विधायकों के साथ संपर्क में हैं. हमारे लोग हमारे साथ हैं. हमारी सरकार बनी रहेगी.'' पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने ताजा घटनाक्रम पर विचार करने के लिये बुधवार को अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है.

हरियाणा के होटल में रखे गए हैं बीजेपी विधायक

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार तथा शोभा करंदलाजे जैसे वरिष्ठ नेताओं समेत पार्टी के 104 विधायक सोमवार से ही हरियाणा के नूह जिले के हसनपुर तौरू में आईटीसी ग्रैंड भारत रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि भाजपा विधायकों को रिसॉर्ट में इसलिये ठहराया गया है ताकि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की ओर से खरीद-फरोख्त की कोशिशों से उन्हें बचाया जा सके. शेट्टार ने कहा, ''हम रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं. हमें नहीं पता कि हम कितने समय तक यहां रुकेंगे.''


येदियुरप्पा ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि कर्नाटक सरकार को गिराने के लिये बीजेपी 'ऑपरेशन लोटस' का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है और कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन विपक्षी विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रहा है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 104, कांग्रेस के 79, जेडीएस के 37, बीएसपी, केपीजेपी के एक-एक और एक निर्दलीय विधायक के अतिरिक्त विधानसभा अध्यक्ष हैं.

Next Story