कर्नाटक

कर्नाटक में नया नाटक, अब सिद्धारमैया से मिलना चाहता है बीजेपी विधायक

Special Coverage News
22 Aug 2019 2:07 PM IST
कर्नाटक में नया नाटक, अब सिद्धारमैया से मिलना चाहता है बीजेपी विधायक
x

कर्नाटक में नया सियासी ड्रामा शुरू होता दिख रहा है. मंत्रिमंडल में जगह न मिलने के बाद बीजेपी विधायक उमेश कुट्टी ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात का वक्त मांगा है. हालांकि, सिद्धारमैया बीमार हैं. इस वजह से अभी उमेश कट्टी को मुलाकात का वक्त नहीं दिया गया है.

बता दें, कुछ दिन पहले ही येदियुरप्पा कैबिनेट का विस्तार किया गया था और 17 विधायकों को मंत्री बनाया गया था. चूँकि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरमैया की तबियत ख़राब है. इसलिए ये मुलाकात परवान नहीं चढ़ पाई है. फिलहाल कर्नाटक में नया सियासी ड्रामा शुरू होता दिख रहा है. इस तरह के चलते कुमार स्वामी सरकार भी पहले धराशाई हो चुकी है.

चूँकि अब देखना यह है कि यह मुलाकात कब तक परवान चढती है और इसका असर कब येदियुरप्पा सरकार के उपर दिखना शुरू होगा यह अभी कुछ कहना जल्द वाजी होगी. फ़िलहाल कर्नाटक में नाटक का आगाज फिर से शुरू हो चूका है परिणाम की अभी घोषणा करना गलत होगा.

Next Story