बैंगलोर

बीजेपी के येदियुरप्पा और काग्रेस के शिव कुमार के बीच सियासी मुलाकात, कर्नाटक की राजनीति में मचा हड़कंप

Special Coverage News
30 Nov 2018 5:44 AM GMT
बीजेपी के येदियुरप्पा और काग्रेस के शिव कुमार के बीच सियासी मुलाकात, कर्नाटक की राजनीति में मचा हड़कंप
x

कर्नाटक की राजनीति में एक मुलाकात पर राजनीतिक सरगर्मियां फिर तेज हो गई भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और कांग्रेस के सीनियर नेता डीके शिव कुमार की सियासी मुलाकात में हलचल मचा दी

अब तक एक दूसरे के धुर विरोधी रहे शिव कुमार और येदियुरप्पा की मुलाकात की कई मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल हाल में ही येदियुरप्पा बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से नाराज बताए जा रहे हैं तो वहीं शिव कुमार अपनी पार्टी के राज्य नेतृत्व के कई बार निशाने पर रहे हैं कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया से उनके रिश्ते कभी बेहतर नहीं रहे

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच लंबी मुलाकात के समय कोई तीसरा व्यक्ति मौजूद नहीं था शिव कुमार ने कर्नाटक में किसी को बहुमत नहीं मिलने के बाद जनता दल सेकुलर और कांग्रेस की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी उन्होंने अभी लोकसभा उपचुनाव के दौरान बेल्लारी में कांग्रेस की चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी और भारी बहुमत से जीतकर केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी.

Next Story