बैंगलोर

कर्नाटक निकाय चुनाव नतीजे: कांग्रेस की जीत, बीजेपी दूसरे और जद एस तीसरे नंबर पर

Special Coverage News
3 Sep 2018 8:28 AM GMT
कर्नाटक निकाय चुनाव नतीजे: कांग्रेस की जीत, बीजेपी दूसरे और जद एस तीसरे नंबर पर
x

कर्नाटक निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है. 102 वार्ड्स की 2664 सीटों में 2267 के नतीजे आ चुके हैं. इनमें 846 पर कांग्रेस, 788 पर बीजेपी, 307 पर जेडीएस और 277 पर निर्दलीय कैंडिडेट्स ने जीत हासिल की है. 31 अगस्त को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक राज्य के 3897 पोलिंग स्टेशनों पर लोगों ने अपना वोट दिया था और यह पहली बार था जब चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव में नोटा का ऑप्शन भी शामिल किया था.


बता दें कि सोमवरपत, विराजपत और कुशालनगर में बाढ़ जैसे हालात के चलते वोटिंग नहीं हो पाई थी. इस पर चुनाव आयोग के कमिश्नर का कहना है कि हालात में सुधार होते ही यहां पर भी चुनाव करवाए जाएंगे. साल 2013 में 4,976 सीटों के लिए निकाय चुनाव हुआ था जिसमें से कांग्रेस ने 1960 सीटों के साथ जीत दर्ज की थी जबकि बीजेपी और जेडी-एस दोनों को 905 सीटों पर जीत मिली थी.


8,340 कैंडिडेट्स में कांग्रेस के 2,306 और बीजेपी के 2,203 उम्मीदवार शामिल हैं. जबकि 1,397 उम्मीदवार जनता दल (सेक्युलर) के हैं. बीजेपी कैंडिडेट बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि नतीजे उनकी उम्मीद से खराब हैं. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार की वजह से उनकी कैल्कुलेशन गलत साबित हुई. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि 2019 में बीजेपी को जीत हासिल होगी.

Next Story