Shocking video: एक शख्स को बाइक सवार ने दूर तक घसीटा, बेंगलुरु में हुई दिल दहला देने वाली घटना
बेंगलुरु की सड़कों पर एक शख्स को बाइक सवार द्वारा घसीटे जाने का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। टक्कर मारने वाले बाइक सवार ने मौके से भागने की कोशिश की। ड्राइवर ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह उसे घसीट कर भागने लगा। घटना मगदी रोड की है। जब वह सड़क पर शख्स को घसीटता रहा है। पीछे मुड़कर देखता भी रहा। लेकिन उसने बाइक रोकने की जहमत नहीं उठाई।
कुछ दूरी अन्य कार और बाइक सवार ने उसे घेरा, तब वह रूकने के लिए मजबूर हुआ। फिर उस व्यक्ति की जान बची, तब तक उसके पैर का काफी चोटें लग चुकी थीं। उसके पैर से खून बह रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने बाइक सवार को काफी कुछ सुनाया। उसकी बाइक चाबी ले ली। लेकिन बाइक सवार के चेहरे पर जरा सा भी सिकन नजर नहीं आ रही थी। वह आराम से किसी को फोन लगाकर बातें करने लगा।
बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, स्कूटी सवार युवक की पहचान नयनदहल्ली निवासी 25 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। पीड़ित की पहचान एक कार चालक मुथप्पा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 71 है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, मामला दर्ज किया गया है.
स्कूटी सवार युवक की पहचान नयनदहल्ली निवासी 25 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। पीड़ित की पहचान एक कार चालक मुथप्पा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 71 है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, मामला दर्ज किया गया है: पुलिस, बेंगलुरु https://t.co/ivHh6OxBpv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2023