IPL मैच पर सट्टा लगा रहे 6 लोग गिरफ्तार, मोबाइल फोन और 6 लाख रुपये कैश जब्त
बेंगलुरु : दुबई में आईपीएल के आगाज के साथ ही सट्टा बाजार सक्रिय हो उठा है। आईपीएल में सट्टेबाजी के दो मामले सामने आए हैं। सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने सट्टेबाजी करने के आरोप में बेंगलुरु के बानसवाड़ी इलाके से 5 और मल्लेश्वरम से 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल फोन और 6 लाख रुपये कैश जब्त किया गया है।
Two cases registered in Banaswadi and Malleshwaram, and 6 accused arrested in connection with betting in the ongoing #IPL2020 (Indian Premier League) by Central Crime Branch (CCB). Rs 6 lakhs seized: Sandeep Patil, Joint CP-Crime. #Bengaluru pic.twitter.com/eDpFvuiSoc
— ANI (@ANI) September 23, 2020
इससे पहले मंगलवार को जौनपुर जिले में भी कोतवाली पुलिस ने राजा साहब पोखरे के पास आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से नौ मोबाइल फोन, दो रजिस्टर और पांच सौ रुपये बरामद हुए। पूछताछ के बाद पुलिस ने चार अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। उनकी तलाश की जा रही है। रजिस्टर में में लिखे नामों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।