Archived

कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, विवादित बयान को लेकर बीजेपी सांसद पर FIR दर्ज

Vikas Kumar
31 March 2018 2:45 PM IST
कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, विवादित बयान को लेकर बीजेपी सांसद पर FIR दर्ज
x
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद चुनाव के लिए प्रचार प्रसार अभी जोरों पर है। इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस जीत के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

कर्नाटक : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है। कर्नाटक में चुनाव के लिए प्रचार प्रसार अभी जोरों पर है। इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस जीत के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

वहीं अब चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और झटका लगा है। कर्नाटक बीजेपी के पूर्व चीफ और धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रहलाद जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

बीजेपी सांसद प्रहलाद जोशी पर आरोप है कि उन्होंने कर्नाटक जिले में अपने भाषण के दौरान हुबली इलाके के सदरसोफा की तुलना पाकिस्तान से कर दी थी। गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में इस तरह का बयानबाजी बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।

कर्नाटक में फिलहाल बीजेपी के लिए अभी सब कुछ सही नहीं चल रहा है। पिछले दिनों जहां अमित शाह ने अनजाने में सिद्धारमैया बोलने के बदले येदुयेरप्पा की सरकार को सबसे भ्रष्ट कह दिया था, वहीं बाद में उनके एक ट्रांसलेटर ने मोदी सरकार को लेकर गलत बयान दे दिया था।

आपको बता दें कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटे हैं, जिसमें बहुमत का आंकड़ा 113 है। कर्नाटक में एक ही चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे और 15 मई को वोटों की गिनती होगी। इसी दिन परिणाम का ऐलान किया जाएगा। कर्नाटक में 4.90 करोड़ कुल मतदाता हैं।

Next Story