Archived

कर्नाटक में चुनाव से पहले कांग्रेस में मची खलबली, BJP में शामिल होंगे ये वरिष्ठ नेता

Vikas Kumar
30 March 2018 2:45 PM IST
कर्नाटक में चुनाव से पहले कांग्रेस में मची खलबली, BJP में शामिल होंगे ये वरिष्ठ नेता
x
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस जीत के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। लेकिन 12 मई को होने वाले चुनाव से पहले ही कांग्रेस के खेमे में खलबली मचना शुरू हो गया है।

बेंगलुरू : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस जीत के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

वहीं 12 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस के खेमे में खलबली मचना शुरू हो गया है। अन्य राज्यों की तरह यहां भी कांग्रेसी विधायकों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है।

मिली खबर के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक मलिकय्या वैंकया गुट्टेदार ने सत्तारूढ़ पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है अफजलपुर से छह बार के विधायक और पूर्व मंत्री मलिकय्या वैंकया गुट्टेदार मंत्री पद के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किए जाने को लेकर पार्टी से नाराज थे।

गुट्टेदार ने गुरुवार को प्रदेश बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की और कहा कि फैसला लेने के पहले उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से बात की। गुट्टेदार ने कहा, 'कौन सी पार्टी से जुड़ा जाए, इस पर असमंजस में था। मैंने येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया।'

उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 30 और 31 मार्च को उनके मैसूर दौरे के दौरान पार्टी में शामिल होंगे। गुट्टेदार ने कहा कि उनके कई समर्थक भी बीजेपी में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, आगे आने वाले समय में कुछ और विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं।

आपको बता दें कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटे हैं, जिसमें बहुमत का आंकड़ा 113 है। कर्नाटक में एक ही चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे और 15 मई को वोटों की गिनती होगी। इसी दिन परिणाम का ऐलान किया जाएगा। कर्नाटक में 4.90 करोड़ कुल मतदाता हैं।

Next Story