कर्नाटक

BJP के इस नेता ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, जेपी नड्डा को लिखा खत

Arun Mishra
11 April 2023 3:30 PM IST
BJP के इस नेता ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, जेपी नड्डा को लिखा खत
x
भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी हो सकती है.

Karnataka Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता के.एस. ईश्वरप्पा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. ईश्वरप्पा ने पत्र में लिखा कि मैंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला किया है. मैं चुनावी राजनीति से अलग हो रहा हूं. पिछले चालीस साल में पार्टी ने मुझे कई सारी ज़िम्मेदारियां दी हैं. बूथ अध्यक्ष से राज्य पार्टी अध्यक्ष तक रहा. मुझे उप-मुख्यमंत्री बनने का सम्मान भी मिला.

भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी हो सकती है. दिल्ली में बैठकों के दौर के बाद 170 से 180 नामों पर सहमति बनी है. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 140 नामों को मंजूरी मिल गई है. बीजेपी ने रविवार को तय हुए 140 नामों में कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. साल 2019 में कांग्रेस से आए सभी विधायकों को टिकट दिया जाएगा. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगॉंव से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के बेटे बी. वाय. विजयेंद्र पिता की सीट शिकारीपुरा से मैदान में उतर रहे हैं.




के.एस. ईश्वरप्पा

इससे पहले बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को तीन घंटे से अधिक समय तक बैठक की. संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों-राजनाथ सिंह, अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा तथा सीईसी के अन्य सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हुए.

Next Story