टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में टकराव, मदिकेरी में बस में तोड़फोड़
बेंगलूरू : कर्नाटक सरकार इस साल भी टीपू सुल्तान की जयंती मना रही है। ऐसे में एक बार फिर टीपू सुल्तान पर राजनीति घमासान शुरू हो गया है। कर्नाटक में टीपू जयंती मनाने को लेकर एक बार फिर टकराव की स्थिति नजर आ रही है।
मैसूर के 18वीं सदी में शासक रहे टीपू सुल्तान की जयंती के मौके पर सरकार द्वारा कर्नाटक में आयोजित 'टीपू जयंती' समारोहों के मद्देनजर पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी की गई है। लेकिन इसके साथ ही सरकार द्वारा इस जयंती के मनाए जाने को लेकर विरोध की खबरें आ रही है।
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के कोडागु जिले के मदिकेरी में राज्य परिवहन की बसों पर टीपू जयंती मनाने के विरोध में पत्थरबाज़ी की गई है। इसके अलावा राज्य के हुबली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीपू सुल्तान जयंती मनाने के खिलाफ प्रदर्शन किया है। वहीं कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में टकराव और बढ़ गया है। कई जगहों पर प्रशासन ने धारा 144 लगा रखी है।
कर्नाटक के कलबुर्गी में भी टीपू सुल्तान जयंती को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। राज्य की सिद्धारमैया सरकार पिछले दो साल से टीपू जयंती मना रही है। बेंलगुरु के पुलिस कमिशनर ने कहा है अगर कोई अशांति फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।